Question -
Answer -
विद्युत चुम्बक – यदि एक नर्म लोहे की छड़ पर तार लपेट कर तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो नर्म लोहे की छड़ चुम्बक बन जाती है, इसे विद्युत चुम्बक कहते हैं। इस प्रकार विद्युत धारा द्वारा बनाए गए चुम्बक को विद्युत चुम्बक कहते हैं। यह प्रायः घोड़े के नाल जैसे ‘U’ आकार के होते हैं।
विद्युत चुम्बक के उपयोग –
- इसका टेलीग्राफ तथा टेलीफोन में प्रयोग किया जाता है।
- यह कारखानों में लोहे या इस्पात के बने भागों तथा टुकड़ों को ढोने के काम आता है।
- यह बिजली की घण्टी तथा लाउडस्पीकर में प्रयुक्त किया जाता है।
- यह मिट्टी और लोहे चूर्ण के मिश्रण में से लोहे को अलग करने के काम आता है।