Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            (क) यदि हम जेवियर होते तो इतिहास विषय को ही चुनते, क्योंकि कोई भी विषय खराब नहीं होता। अपनी किसी भी विषय के प्रति दिलचस्पी होनी चाहिए। किसी भी विषय को दिलचस्पी से पढ़कर अव्वल । नम्बर लाया जा सकता है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।
(ख) लड़कों को निम्न दबावों का सामना करना पड़ता है
1.	माता-पिता के अनुरूप परीक्षा में अंक लाने का दबाव। 
2.	कई बार लड़कों को अपने इच्छा के विरुद्ध विषय का चुनाव करने का दबाव। 
3.	लड़कों पर एक अच्छी नौकरी हासिल करने का दबाव।