Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            निजी चिकित्सालयों में हमें निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है
1.	निजी चिकित्सालयों में इलाज कराने में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। 
2.	छोटे निजी चिकित्सालयों में कई डॉक्टर ऐसे होते हैं जिनमें योग्यता की कमी होती है। 
3.	गलियों या मुहल्लों में कुछ निजी चिकित्सालय के डॉक्टर एम.बी.बी.एस. नहीं होते, दूसरे शब्दों में उन्हें झोला छाप डॉक्टर कहा जाता है, जो कंपाउंटर से डॉक्टर बने होते हैं। 
4.	छोटे निजी चिकित्सालयों में कई जाँच परीक्षण यंत्रों की कमी होती है। जिसके कारण बाहर से जाँच परीक्षण कराना पड़ता है।