Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्र जो दिल्ली में स्थित हैं
1.	गुरु तेग बहादुर अस्पताल 
2.	लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल 
3.	हिन्दू राव अस्पताल 
4.	राम मनोहर लोहिया अस्पताल 
5.	गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल 
6.	ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट 
7.	सफदरजंग अस्पताल 
इन सरकारी अस्पतालों की स्थिति
1.	इन सरकारी अस्पतालों को अधिकारीगण समूह के प्रबंधन द्वारा चलाए जाते हैं। 
2.	इन सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के समूह कायम हैं, जो अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ हैं। 
3.	इन सरकारी अस्पतालों के भवन काफी विशाल हैं तथा इनमें सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई। | गई हैं। इन अस्पतालों में कई जाँच परीक्षण यंत्र भी हैं। 
4.	इन अस्पतालों में रोगी को मुफ़्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयाँ भी दी जाती हैं।