The Total solution for NCERT class 6-12
Answer - 11 : -
Answer - 12 : -
Answer - 13 : - जब बैटरी को 120 V की D.C. सप्लाई से आवेशित किया जाता है, तो बैटरी में सामान्य अवस्था की अपेक्षा धारा विपरीत दिशा में होगी। अतः बैटरी की टर्मिनल वोल्टता,V = E + Irयहाँ विद्युत वाहक बल, E = 8 V, आन्तरिक प्रतिरोध r = 0.5 Ωपरिपथ में धारा,
श्रेणी-प्रतिरोध बाह्य D.C. सप्लाई से ली गई धारा को सीमित करता है। बाह्य प्रतिरोध की अनुपस्थिति में संचायक बैटरी द्वारा अनुमेय सुरक्षित धारा के मान से अधिक धारा प्रवाहित हो सकती है।
Answer - 14 : -
Answer - 15 : - दिया है, इलेक्ट्रॉन का संख्या घनत्व n = 8.5 x 1028 m3तार की लम्बाई l = 3 mतार के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A = 20 x 10-6 m2तार में धारा i = 3.0 Aइलेक्ट्रॉन का आवेश e = 1.6 x 10-19 Cमाना तार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित होने में इलेक्ट्रॉन द्वारा लिया गया समय t है, तब सूत्रi = neAvd से,
Answer - 16 : -
Answer - 17 : -
Answer - 18 : -
स्पष्ट है कि ऐलुमिनियम के तार का द्रव्यमान, कॉपर के तार के द्रव्यमान का आधा है अर्थात् ऐलुमिनियम का तार हल्का है। यही कारण है कि ऊपर से जाने वाले बिजली के केबिलों में ऐलुमिनियम के तारों का प्रयोग किया जाता है। यदि कॉपर के तारों का प्रयोग किया जाए तो खम्भे और अधिक मजबूत बनाने होंगे।
Answer - 19 : - दी गई सारणी के प्रत्येक प्रेक्षण से स्पष्ट है कि= 19.7 Ωइससे स्पष्ट है कि मैंगनिन का प्रतिरोधक लगभग पूरे वोल्टेज परिसर में ओम के नियम का पालन करता है, अर्थात् मैंगनिन की प्रतिरोधकता पर ताप का बहुत कम प्रभाव पड़ता है।
इससे स्पष्ट है कि मैंगनिन का प्रतिरोधक लगभग पूरे वोल्टेज परिसर में ओम के नियम का पालन करता है, अर्थात् मैंगनिन की प्रतिरोधकता पर ताप का बहुत कम प्रभाव पड़ता है।
Answer - 20 : -