Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            संक्रामक रोगों के विरुद्ध हम निम्नलिखित जन-स्वास्थ्य उपायों को सुझायेंगे –
1.	अपशिष्ट व उत्सर्जी पदार्थों का समुचित निपटान होना।
2.	संक्रमित व्यक्ति व उसके सामान से दूर रहना।
3.	नाले-नालियों में कीटनाशकों का छिड़काव करना।
4.	आवासीय स्थलों के निकट जल-ठहराव को रोकना, नालियों के गंदे पानी की समुचित निकासी होना।
5.	संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जाना।