Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            यशोधर बाबू ‘समहाउ इंप्रॉपर’ वाक्यांश का प्रयोग तकिया कलाम की तरह करते हैं। उन्हें जब कुछ अनुचित लगता में उन्हें कई कमियाँ नजर आती हैं। वे नए के साथ तालमेल नहीं बैठा पाते। यह वाक्यांश उनके असंतुलन एवं अज व्यिक्तिवक अर्थ प्रश्न करता है। पाठ में अकस्थान पर”समाहाट इपािर वाक्याश का प्रयोग हुआ है।
- दफ़्तर में सिल्वर वैडिंग पर
 - स्कूटर की सवारी पर
 - साधारण पुत्र को असाधारण वेतन मिलने पर
 - अपनों से परायेपन का व्यवहार मिलने पर
 - डी०डी०ए० फ़्लैट का पैसा न भरने पर
 - पुत्र द्वारा वेतन पिता को न दिए जाने पर
 - खुशहाली में रिश्तेदारों की उपेक्षा करने पर
 - पत्नी के आधुनिक बनने पर
 - शादी के संबंध में बेटी के निर्णय पर
 - घर में सिल्वर वैडिंग पार्टी पर
 
केक काटने की विदेशी परंपरा पर आदि
कहानी के अंत में यशोधर के व्यक्तित्व की सारी विशेषता सामने उभरकर आती है। वे जमाने के हिसाब से अप्रासंगिक हो गए हैं। यह पीढ़ियों के अंतराल को दर्शाता है।