MENU
Question -

कागज के तल पर निम्नांकित बिन्दुओं को अंकित कर स्पष्ट कीजिए कि –
(a) एक बिन्दु से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(b) दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(c) तीन बिन्दु, जो संरेख नहीं हैं, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(d) चार बिन्दु, जिनमें कोई तीन संरेख नहीं हैं, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(e) पाँच बिन्दु, जिनमें कोई संरेख नहीं है, में से दो-दो बिन्दुओं से कितनी रेखाएँ खींची जा सकती हैं।



Answer -

(a) एक बिन्दु से असंख्य रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(b) दो बिन्दुओं से एक रेखा खींची जा सकती है।
(c) तीन रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(d) छ: रेखाएँ खींची जा सकती हैं।
(e) दस रेखाएँ खींची जा सकती हैं।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×