MENU
Question -

नसरीन के पास 3x आम हैं। उसने 2y आम अपनी बहन एबीना को दे दिया। ज्ञात कीजिए-
(i)
नसरीन के पास कितने आम शेष रहे?
(ii) शेष आमों की संख्या में कितने पद हैं?
(iii) पदों की संख्या की दृष्टि से इसे किस प्रकार का व्यंजक कहेंगे?



Answer -

(i) प्रश्नानुसार, नसरीन के पास शेष आम = 3x – 2y

(ii) शेष आमों की संख्या में पदों की संख्या = 2

(iii) पदों की संख्या की दृष्टि से इसे (3x – 2y) द्विपदीय व्यंजक कहेंगे।

Comment(S)

Show all Coment

Leave a Comment

Free - Previous Years Question Papers
Any questions? Ask us!
×