Question - 
            
            
            
            
            Answer - 
            दिया है- ΔABC में रेखाखण्ड AC = 6 सेमी
∠A = 60° तथा ∠C = 45°
रचना करनी है- ΔABC की
रचना-
1.	सर्वप्रथम रेखाखण्ड AC=6 सेमी खींचा .
2.	बिन्दु A पर पटरी व परकार की सहायता से 60° का कोण ब नाती हुई रेखा AX खींची।
3.	इसी प्रकार बिन्दु C पर पटरी व परकार की सहायता से 45° का कोण बनाती हुई रेखा CY खींची।
4.	दोनों रेखाएँ AX व CY एक दूसरे को बिन्दु B पर प्रतिच्छेद करती है।
5.	यही ΔABC अभीष्ट त्रिभुज है।